शनिवार की सुबह 4.30 बजे पुणे में बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों को लेकर जा रही एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है जबकि 25 लोग घायल हैं ।
हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, अब तक इस बस हादसे में कुल 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 25 से ज्यादा लोग घालय हैं। लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। इसकी जानकारी रायगढ़ एसपी ने दी है।
पुलिस ने कहा कि निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी, वह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंगरोबा मंदिर के पास खाई में गिर गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।