भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना के बाद मर्सिडीज कार में भीषण आग भी लग गई थी। यह हादसा शुक्रवार तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। अब यहां से ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।
बता दें कि पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे.
ऋषभ पंत कार को खुद ही चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी. यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ।एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।
Rishabh pant accident- मां को सरप्राइज देने आ रहे थे, उत्तराखंड में ही नया साल मनाने का था प्लान
