मालदीव की राजधानी माले की एक इमारत में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नौ भारतीय शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
मालदीव की राजधानी माले की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल हैं।
मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने माले में आग लगने की इस घटना पर शोक जताया है, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत १० लोगों की मौत हुई है. उच्चायोग ने कहा कि हम मालदीव सरकार के संपर्क में बने हुए हैं।
इस घटना पर मालदीव सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।