थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं। मृतकों में कुल 22 बच्चे और 12 व्यस्क शामिल हैं। हमले में कई बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे थाईलैंड में मातम पसरा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है. इस दौरान आरोपी की भी मौत हो गई।
इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शहीद हो गये।
राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग के अनुसार यह घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 34 लोगों की हत्या करने के बाद हमलावर ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली। सभी की मौके पर ही जान चली गई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस क्रूर घटना को अंजाम देने वाला अपराधी एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। उसे कुछ समय पहले ही नौकरी से बाहर कर दिया था। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई । आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। कई लोग आश्रय लेने के लिए सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।
इससे पहले थाईलैंड में ऐसी ही सामूहिक गोलीबारी साल 2020 में हुई थी जिसमें संपत्ति सौदे से नाराज एक सैनिक ने क 29 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में 57 लोग घायल हुए थे।