CWG 2022 - पुरूष टेबिल टेनिस टीम ने भारत को दिलाया पांचवां गोल्ड मेडल

post

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भारत को पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया है। सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और यह मुकाबला 3-1 से अपने नाम किया। भारत के साथियान, शरत कमल और हरमीत की जोड़ी ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह टेबल टेनिस में भारत का पहला पदक था। भारतीय खिलाड़ियों ने यह टीम मैच पांचवें मुकाबले तक नहीं जाने दिया और चार मुकाबलों में ही स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। 
पांच मुकाबलों वाले टीम मैच में पहला मुकाबला हरमीत देसाई और साथियान का था। इन दोनों के सामने सिंगापुर के यंग आईजैक और येव इन की जोड़ी थी। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से अपने नाम किया और भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। इसके साथ ही भारत मैच में 1-0 से आगे हो गया।
तीसरे मुकाबले में साथियान ने शानदार अंदाज में भारत की वापसी कराई। उन्होंने येव एन कोएन को 3-1 के अंतर से मात दी। इस मैच का स्कोर 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 रहा। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने मैच में 2-1 से बढ़त बना ली। 
चौथे मुकाबले में हरमीत देसाई का सामना झे यू क्लारेंस से था। हरमीत ने इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज की और 3-0 से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच का स्कोर 11-8, 11-5, 11-6 रहा। इसके साथ ही भारत ने मैच में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment