सोने पर टैक्स के लिए ये हो प्रावधान, आम बजट पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार - समाजसेवी संजय कन्नौजिया

post

आम बजट पास होने के बाद इस पर पक्ष विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं । इसी बीच देहरादून में सामाजिक कार्यकर्ता संजय भाई कन्नौजिया इस मसले पर मीडिया से मुखातिब हुए और बजट पर अपनी राय रखते हुए केंद्र सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की भी मांग की। 
संजय भाई कन्नौजिया की मानें तो बजट में सोना बेचने पर लगाया जा रहा टैक्स न्यायसंगत नहीं है । उन्होंने वित्त मंत्री से मांग की कि सोना बेचने पर 12.5 फीसदी टैक्स लगाने के बजाय इसे सोने की मात्रा के अनुरूप 50 फीसदी तक लगाया जाए। 
उन्होंने कहा कि जहां घरेलू सोना बेचने वाले व्यक्ति से टैक्स न वसूला जाए वहीं 100 ग्राम   सोना बेचने पर 3 प्रतिशत हो टैक्स की वसूली की जाए। इसके साथ ही 200 से 500 ग्राम सोना बेचने पर टैक्स में बढ़ोतरी कर इसे 5 प्रतिशत किया जाए।
वहीं 500 से 1000 ग्राम पर 10 प्रतिशत जबकि 1001 से 5000 ग्राम तक 20 प्रतिशत तथा 5001 से 10000 ग्राम पर 35 प्रतिशत टैक्स वसूलने की उन्होंने सलाह दी। उन्होंने कहा कि 10001 से अधिक सोना विक्रय किए जाने पर 50 प्रतिशत टैक्स वसूल किया जाए। 
संजय कन्नौजिया की मानें तो करोड़ों भारतीयों के साथ न्याय करते हुए 2024-25 के बजट में इस प्रारूप को लागू किया जाए।
इस मसले पर उन्होंने देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष समेत कई महानुभावों को पत्र लिखकर अपनी बात भी रख दी है तथा इस पर जल्द अमल कर बजट में संशोधन की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment