कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को लेकर दिए गए पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुलेमान अली ने अग्रवाल पर कटाक्ष करते हुए उनके बयान को हताशा और खीज का परिणाम बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता की मानें तो भाजपा में उपेक्षित और अलग थलग पड़े पूर्व मंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष और संगठन की चिंता छोड़ अपनी चिंता करनी चहिए और अगर आगे कभी चुनाव लड़ना है तो (जो कि नामुमकिन लगता है) जनता के बीच यात्रा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिनेश अग्रवाल को 2017,2018 और 2022 में टिकट देकर कुर्सी बचाने का मौका दिया लेकिन अफसोस , कि तब दिनेश जनता के बीच यात्रा न कर सरकार से डर कर भाजपा का सहयोग करते हुए अपनी कब्जा की गई सरकारी जमीन बचाओ यात्रा पर निकल पड़े जो उन्होंने 2024 में भाजपा का दामन थाम पूर्ण की।।
कांग्रेस प्रवक्ता सुलेमान अली ने पूर्व मंत्री को सलाह दी कि कांग्रेस को धोखा देने के लिए उन्हें जल्द से जल्द प्रायश्चित यात्रा पर निकल जाना चाहिए ।
सुलेमान ने कहा कि करन माहरा की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को मिल रहा जन समर्थन ,,, यात्रा की सफलता की गवाही देने के लिए पर्याप्त है।।
गौरतलब है कि दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा की यात्रा को कुर्सी बचाओ यात्रा करार देते हुए उस पर सवाल उठाए थे।