G20 summit - कांग्रेस ने बोला पीएम पर हमला, कही ये बड़ी बात

post

  कांग्रेस ने जी 20 शिखर सम्मेलन में पर्यावरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को दिखावा करार दिया और दावा किया कि उनकी वैश्विक चर्चा का सच कुछ और ही है। 
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर भारत की पर्यावरण सुरक्षा को व्यापक रूप से खत्म करने और वनों पर निर्भर आदिवासी समुदायों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया।
 जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि G-20 Summit में ग्लोबल टॉक पूरी तरह से 'लोकल वॉक' से अलग है। उन्होंने कहा कि 2014 में दूरदर्शन पर छात्रों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था, "माहौल नहीं बदला है, हम बदल गए हैं। जयराम ने आगे कहा कि "पीएम दिखावा करने में बहुत आगे निकल गए हैं।
जयराम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के महत्व के बारे में खोखले बयान देने के लिए जी20 शिखर सम्मेलन का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि जी20 देशों ने शनिवार को कहा कि उनका लक्ष्य 2030 तक वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करना है और राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप कोयला से उत्पन्न बिजली को चरणबद्ध तरीके से कम करने के प्रयासों में तेजी लाना है। हालांकि, यहां तेल और गैस सहित सभी प्रदूषण फैलाने वाले जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की प्रतिबद्धता नहीं जताई गई।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment