बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास ने आज अपना नामांकन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम धामी अल्मोड़ा से सड़क मार्ग के जरिए बागेश्वर पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।
बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी।
बीजेपी आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बागेश्वर उप चुनाव की बागडोर सौंपी है. पिछले कई दिनों से सौरभ बहुगुणा बागेश्वर में रहकर ही बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सौरभ बहुगुणा का कहना है कि चंपावत चुनाव से भी ज्यादा अच्छे परिणाम बागेश्वर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
बागेश्वर उपचुनाव - बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन
