बड़ी खबर- यहां मवेशियों को बचाने की कोशिश में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत

post

आज एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 
ये हादसा यूपी के इकौना (श्रावस्ती) में हुआ । बौद्ध परिपथ पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में शनिवार रात एक बोलेरो पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी है। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं।
 पुलिस ने बताया कि नेपाल गंज जिला अंतर्गत त्रिभुवन चौक निवासी नीलांश गुप्ता (25) का ननिहाल बलरामपुर में है। शनिवार को नीलांश नानपारा के बरोहरी निवासी अजय मिश्रा की बोलेरो बुक कराकर बलरामपुर आ रहे थे। वाहन में उनके साथ उसकी बहन नीति गुप्ता (18), परिवार के वैभव (28), एक अन्य महिला व दो बच्चे भी थे। 
जैसे ही वाहन चला रहे अजय बौद्ध परिपथ के सीताद्वार मोड़ पहुंचे सामने मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठे। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया। मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने वाहन का दरवाजा कटवा कर सभी को बाहर निकलवाया और स्थानीय सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने नीलांश, नीति, महिला व दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वैभव की गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अजय का इलाज इकौना में चल रहा है। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment