उत्तराखंड के कोटद्वार घूमने आए यूपी के चार युवकों में से एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक खोह नदी में नहाने गए थे जिस दौरान से हादसा हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे सर्च अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, नजीबाबाद उत्तरप्रदेश से चार युवक घूमने कोटद्वार गए थे। दोपहर को वे खोह नदी में नहाने चले गए। इस दौरान लवी(26) पुत्र ज्ञान चंद नदी में डूब गया। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि डूबने वाले युवक की नजीबाबाद में दुकान है। युवक का शव बरामद कर लिया गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यूपी से कोटद्वार घूमने आए थे 4 युवक, खोह नदी में नहाते वक्त एक डूबा, मौत
