कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग और शासन के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की ।
मुख्यमंत्री रावत ने बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला अधिकारियों और सीएमओ के साथ कोरोना की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं ।
सीएम ने कहा कि अभी तक 3600 लोगो की कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की गई है जिसमे कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है ।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने साफ किया कि कोरोना को लेकर जो भी व्यक्ति गलत अफवाह फैलाएगा , उसके खिलाफ आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी ।