शाह ने किया उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे, सीएम की थपथपाई पीठ, मदद का भी भरोसा

post

 आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गढ़वाल और कुमाऊ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान शाह ने करीब दो घंटे तक देवप्रयाग, पौड़ी, रामनगर, रामगढ़, रुद्रपुर और हल्द्वानी का सर्वेक्षण किया।  उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे।
मीडिया से मुखातिब होते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद उत्तराखंड में आपदा से कम नुकसान हुआ है। अलर्ट पर रहने के कारण कम जनहानि हुई है।
अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय टीम नुकसान का आकलन करेगी। आपदा प्रबंधन की तरफ से पहले ही राज्य को 250 करोड़ रुपए दिए गए हैं। केंद्र सरकार राज्य को पूरी सहायता देगी। इस दौरान अमित शाह ने सीएम की पीठ भी थपथपाई और कहा कि धामी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment