पीएम ने सीएम से की बात, कोरोना के हालातों को लेकर हुई चर्चा

post

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना  संक्रमण को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने उन्हें पूरे हालातों से रूबरू कराया। साथ ही सरकार की  तरफ से उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी। 
मुख्यमंत्री ने न केवल राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालातों को प्रधानमंत्री के सामने रखा बल्कि सरकार आने वाले दिनों में इन आंकड़ों को कम करने के लिए क्या कदम उठाने वाली है, इस पर भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
माना जा रहा कि राज्य सरकार सोमवार से राज्य में सख्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी इसके संकेत दे चुके हैं।
सरकार की प्रदेश में अब जिलों के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है। इसी तरह राज्य में आने और राज्य से बाहर जाने पर भी रोक लग सकती है। तीन जिलों में कोविड कर्फ्यू की मियाद 10 मई की सुबह पांच बजे समाप्त हो रही है और इसके बाद सरकार ये सख्त कदम उठा सकती है। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment