स्थगित हुआ IPL , कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद BCCI का फैसला

post

आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन से फैंस के लिए बुरी खबर है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।
आईपीएल 2021 (IPL 2021 suspended) में एक-एक कर खिलाड़ियों के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया कि आईपीएल 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार को एक आपात बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया। लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। साहा और मिश्रा के कोरोना से संक्रमित होने के साथ ही अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-14) को तुरंत बंद करने की मांग उठने लगी थी। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment