सल्ट उपचुनाव के नतीजे आज, इनकी साख दाव पर

post

उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद 17 अप्रैल को हुए सल्ट उपचुनाव के लिए मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में होगी, जो सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद दोपहर तक नतीजे आने का संभावना जताई जा रही है। 
सल्ट उपचुनाव में आज 7 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस ही है। 
उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव है। इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही साख दांव पर लगी हुई है।
 यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है ।
नए सीएम तीरथ रावत के नेतृत्व में अगर भाजपा यह सीट जीतती है तो इसे उनकी बड़ी कामयाबी माना  जाएगा। 
वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे इस उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत की भी साख भी दांव पर है।  
हरदा के गृह क्षेत्र से बहुत करीब सटी इस विधानसभा सीट पर गंगा की जीत के ज़रिए हरदा विरोधियो को कड़ा सन्देश देना चाहते हैं।यही वजह है कि हरीश रावत कोरोना काल में भी अस्पताल से गंगा पंचोली के लिए मार्मिक अपील कर चुके हैं। यहीं, नहीं अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरदा ने गंगा पंचौली के समर्थन में कई जनसभाएं भी की थी। 
बहरहाल सल्ट विधानसभा सीट पर नतीजा आज सबके सामने होगा और ये भी साफ हो जाएगा कि ताज किसके सिर सजेगा।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment