ज़रूर पढ़ें दून पुलिस का नया नियम, नहीं माना तो हो सकती है मुश्किल

post

अनलॉक 4 में अपराधी फिर से सक्रिय हो गये हैं।  ऐसे में देहरादून पुलिस ने नया नियम जारी किया है। इसके तहत अब  एक जगह से दूसरी जगह एक लाख से अधिक नकदी की आवाजाही के लिए नजदीकी पुलिस को सूचना देना अनिवार्य कर दिया गया है।
पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों को एक लाख से अधिक धनराशि के वित्तीय लेन देन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते वक्त  पुलिस सुरक्षा दी जा सके और लूटपाट की वारदात से बचा जा सके।  
जानकारी के मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। ऐसे में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपने वित्तीय लेनदेन के विषय में कैश कैरी एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने की ज़रूरत पड़ रही है। वहीं इस दौरान अपराधी भी सक्रिय हो रहे हैं और लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस का ये कदम काबिलेतारीफ माना जा रहा है ताकि लूटपाट की वारदात पर नकेल कसी जा सके और लोगों को ज़रूरी सुरक्षा मिल सके ।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment