देश post authorAdmin 09-Sep-2020 (0)

मिनी स्मार्ट स्प्रिचुअल सिटी के रूप में विकसित हो बदरीनाथ- पीएम

post

बुधवार को प्रधानमन्त्री ने वीडियो कांफ्रेंस से बदरीनाथ मास्टर प्लान के प्रस्तुतिकरण और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व अन्य अधिकारी जुड़े, जबकि दिल्ली पीएमओ में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का विकास आध्यात्मिक वातावरण के अनुरूप होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान में वहां के पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ को मिनी स्मार्ट स्प्रिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने उत्तराखंड में आध्यात्मिक होम स्टे तैयार करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दोनों धामों पर परंपराओं के पीछे वैज्ञानिक तथ्यों को स्पष्ट किए जाने जरूरत है, ताकि तीर्थयात्री इसका महत्व समझ पाएं। 
बदरीनाथ धाम के प्रवेश स्थल पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था हो जो आध्यात्मिक वातावरण के अनुरूप हो। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment