कोरोना से जंग- स्वास्थ्य सचिव ने बनाए 4 वर्किंग ग्रुप

post

उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते सरकार लगातार कोरोना से लड़ने की कोशिशों में जुटी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 वर्किंग ग्रुप बनाए हैं। जिसमें आईएएस, पीसीएस समेत आईपीएस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 एडिशनल टेस्टिंग फैसिलिटीज, मॉनिटरिंग एंड ओवर साइट ऑफ कोविड-19 केयर सेंटर विद स्पेशल इंपेसेज ऑन लॉजिस्टिक एंड एमिनिटाइस, आइटी एंड एमआइएस इनिशिएटिव और ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग वर्किंग ग्रुप गठित किया है। जिसका आदेश भी सचिव अमित नेगी ने जारी कर दिया है।कोविड-19 एडिशनल टेस्टिंग फैसिलिटीज वर्किंग ग्रुप में प्रभारी सचिव एसए मेरुगेशन, एनएचएम मिशन निदेशक युगल किशोर पंत, संयुक्त निदेशक डॉ एएस सेंगर को शामिल किया गया है।
मॉनिटरिंग एंड ओवर साइट ऑफ कोविड-19 केयर सेंटर विद स्पेशल इंपेसेज ऑन लॉजिस्टिक एंड एमिनिटाइस वर्किंग ग्रुप में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव सोनिका और एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को शामिल किया गया है।
आईटी एंड एमआइएस इनिशिएटिव वर्किंग ग्रुप में सचिव सौजन्य और एनआइसी, आइटीडीए टीम एंड अदर रिसोर्स के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग वर्किंग ग्रुप में एनएचएम अपर मिशन निदेशक झरना कमठान, अपर निदेशक डॉ एसके गुप्ता और एनएचएम प्रभारी अधिकारी फरीदुजफर को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment