तिलकराज बेहड़ पर मुकदमे से भड़की कांग्रेस, धरना देकर जताया विरोध

post

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ रुद्रपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेस में उबाल है। कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमे के विरोध में रुद्रपुर से लेकर देहरादून तक कांग्रेसी धरने पर है। 
इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने रुद्रपुर में पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध किया और धरने पर बैठ गए। उधर विकासनगर में भी स्थानीय तिलक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया है। 
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि रुद्रपुर में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के अपने पैतृक घर जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि शराब की दुकानों के लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रही है, लेकिन सरकार को ये नजर नहीं आता।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment