इन मसलों को लेकर सरकार पर बरसी कांग्रेस

post

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और  शराब सस्ती करने समेत कई मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। 

कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने दून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। 

प्रीतम के मुताबिक प्रदेश में सत्ता संभालते ही जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार के संरक्षण में गड़बड़ी हुई। अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को तैयार नहीं है।

इस मसले को लेकर कांग्रेस ने राजभवन में भी दस्तक दी थी और परीक्षा को निरस्त करने और उच्च स्तरीय जांच की मांग राज्यपाल से की थी। 

वहीं महँगाई को लेकर भी कांग्रेसी सरकार पर जमकर बरसे  । सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए कुछ नहीं कर रही है।जबकि शराब सस्ती कर प्रदेश को नशाखोरी की गर्त में धकेलने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment